बैटरी क्या है ?

बैटरी क्या है ?

बैटरी एक उपकरण है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती हैं|

बैटरी की परिभाषा

बैटरी एक इलेक्ट्रोकेमिकल सेल या सेल का समूह होता है,इसका उपयोग ऊर्जा को एकत्रित करने के लिए किया जाता है,यह ऊर्जा रासायनिक क्रिया द्वारा उत्पन्न होती है|
जब दो या दो से अधिक सेल को सीरीज या पैरेलल में जोड़ा जाता है तब उसे बैटरी का हो जाता है|

बैटरी के प्रकार

मुख्य रूप से बैटरी दो प्रकार की होती है,प्राइमरी बैटरी और सेकेंडरी बैटरी|
1. प्राइमरी बैटरी – यह नॉन रिचार्जेबल बैटरी होती है अर्थात इनका एक बार प्रयोग करने के बाद इनको नष्ट कर दिया जाता है या फेक दिया जाता है इनको दोबारा प्रयोग में नहीं लाया जा सकता जैसे की घड़ी की बैटरी,रिमोट की बैटरी, टॉर्च इत्यादि की बैटरी इनको हम AA,AAA सेल कहते हैं |
2. सेकेंडरी बैटरी – यह रिचार्जेबल बैटरी होती है इनको दोबारा से चार्ज करके इस्तेमाल किया जाता है इसमें लिथियम आयरन बैटरी आती है जो कि मोबाइल,लैपटॉप,पावर बैंक इत्यादि में प्रयोग होती है

बैटरी काम कैसे करतीहैं?

बैटरी में एनोड, कैथोड और इलेक्ट्रोलाइट होता है| रासायनिक क्रिया द्वारा इलेक्ट्रोंस एनोड से कैथोड की ओर प्रवाहित होते हैं |जिससे विद्युत उत्पन्न होती है एनोड से हमें पॉजिटिव तथा कैथोड से नेगेटिव ऊर्जा प्राप्त होती है जिसे हम पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल के नाम से जानते हैं|

बैटरी का महत्व

आज की डिजिटल एवं तकनीकी युग में बैटरी का बहुत बड़ा महत्व है,यह हमारे दैनिक जीवन में अति आवश्यक है,हमारे रोजमर्रा की उपयोग में आने वाले उपकरणों को बैटरी के द्वारा ही ऊर्जा प्राप्त होती है|उदाहरण- मोबाइल एवं लैपटॉप|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top